इन दिनों भारत जिस तरह से इस करोना नाम की समस्या से लड़ रहा है उसकी सारा विश्व तारीफ़ कर रहा है क्योंकि ये विकसित देशो के जितना ही सशक्त और गजब का रिस्पोंस है जिसका श्रेय यहाँ के मेडिकल प्रोफेशनलो और सरकार को जाता है. अब भारत अपनी खुदकी समस्या तो सुलझा ही रहा है. साथ ही साथ में दुनिया की मदद करने से भी पीछे नही हट रहा है जो भारत के वैश्विक संबंधो को एक नया आयाम देने का कार्य करने वाली है और इससे बढ़िया और क्या ही होगा?
भारत निर्यात करेगा इजरायल को भी करोना से लड़ने वाली दवाई, बेंजामिन ने बोला थैंक्यू
आपको मालूम हो तो फ़िलहाल दुनिया के सामने करोना से लड़ने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही उम्मीद है और वो है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जो कि मलेरिया की दवाई है लेकिन फ़िलहाल वो करोना को रोकने में भी काफी प्रभावी साबित हो रही है जिसका उत्पादन अधिकतर भारत में ही होता है. अब भारत अपने देश के लोगो के लिए तो दवाई उपलब्ध करवा पाने में सक्षम है ही साथ ही साथ में बाकी देशो की मदद भी कर रहा है.
Thank you, my dear friend @narendramodi, Prime Minister of India, for sending Chloroquine to Israel.
All the citizens of Israel thank you! 🇮🇱🇮🇳 pic.twitter.com/HdASKYzcK4
— PM of Israel (@IsraeliPM) April 9, 2020
भारत अब इजरायल को भी ये दवाई भेज रहा है जिससे खुश होकर के बेंजामिन नेतान्याहू ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को अपना प्रिय दोस्त बताया और ऐसी मुश्किल की घडी में भारत द्वारा इस मदद के लिए आभार भी जताया. यही नही इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी पीएम मोदी का इसके लिए आभार जता चुके है वही ब्राजील के राष्ट्रपति ने तो पीएम मोदी की तुलना हनुमान जी से करते हुए कह दिया था कि वो संजीवनी हमारे लिए भेज रहे है.
अब जिस तरह से भारत इस विपदा के समय में दुनिया की मदद कर रहा है और वसुधैव कुटुंबकम के अपने कथन को भी साकार कर रहा है उससे विश्व को भी कही न कही सीख लेने की जरूरत है कि ऐसे वक्त में किस तरह से एक दुसरे की मदद की जाती है.