दिल्ली का चुनावी परिणाम अब आने में महज कुछ घंटे ही बचे हुए है और इससे पहले ही लोग अपनी अपनी तरफ से कयास लगाने लग गये है कि आखिर इनका परिणाम क्या निकलेगा? हर कोई अपनी अपनी तरफ से कयास लगा रहा है. कोई कहता है बीजेपी जीतेगी तो कई लोग कह रहे है कि आप के चांस है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने ऐसे संकेत देने शुरू कर दिये है जिससे मालूम चलता है कि उन्हें भाजपा की भारी बढ़त का शक है और इसका ठीकरा वो एवीएम पर फोड़ने की तैयारी में है.
संजय सिंह ने लगाये ईवीएम से छेड़खानी के आरोप, सबूत भी दिखाये
भारतीय जनता पार्टी की लगातार हो रही बढ़त के चलते आप में हलचल बढ़ी है और संजय सिंह अब इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की कोशिश कर रहे है. संजय सिंह ने आशंका जताई है कि ईवीएम बदली जा रही है या फिर उन्हें टेम्पर किया जा रहा है. इसे लेकर के आम आदमी पार्टी ने एक मीटिंग भी की है और वो कह रहे है कि उनके अपने कार्यकर्ता स्ट्रोंग रूम के बाहर रहेंगे ताकि बीजेपी ईवीएम के साथ में छेड़खानी न कर सके.
AAP's Sanjay Singh after meeting at Delhi CM Arvind Kejriwal's residence on security of EVMs: EVMs that should be taken directly to strong room after getting sealed,are still with some officers. It is an incident of Babarpur.A similar incident is being reported from Vishwas Nagar https://t.co/njPcQ8yyZS pic.twitter.com/U13rLRDa5H
— ANI (@ANI) February 8, 2020
हालांकि भारतीय जनता पार्टी पर इतने आरोप लगने के बाद भी अब तक एक भी चुनाव में ये साबित नही हो पाया है कि वाकई में ईवीएम से कोई छेड़छाड़ होती है मगर पार्टियां अक्सर जब बीजेपी कही कही पर भारी पडती ही स्थिति में नजर आने लगती है तो पार्टियां बीजेपी पर ईवीएम से जुड़े आरोप लगाने लग जाती है और ऐसा ही कुछ अब आप की तरफ से भी हो रहा है. संजय सिंह को लोग नसीहत दे रहे है कि वो चुनाव आयोग और उसके कार्यो पर पूरी तरह से भरोसा रखे.
खैर अभी महज कुछ ही घंटे बच रहे है और इतने से समय में जितने भी आरोप लगाने है वो आपस में पार्टियां लगा लेगी लेकिन जल्द से जल्द इसके परिणाम सबके सामने होंगे. एग्जिट पोल बताते है कि बीजेपी ने इस बार काफी जबरदस्त वापसी की है.