इमरान खान वो इंसान है जो अपने स्तर की ही बात करते है और इसी वजह से उन्हें कोई भी वर्ल्ड लेवल पर कभी भी सीरियसली लेता तक नही है और ये बात उनके भाषणों के बाद में बाकी देशो की तरफ से मिलने वाले रिएक्शन से साफ़ हो जाती है. आपको मालूम हो तो हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के लिए सभी देशो के अध्यक्षों को बुलाया गया था. इमरान भी पहुंचे और उन्होंने भाषण वही उलटी सीधे भारत, पाक, कश्मीर, इस्लाम वगेरह की बात की. यहाँ तक कि वो संघ तक भी पहुँच गये.
इमरान ने कहा था मोदी है संघ के आजीवन सदस्य, जो देता है आतंकियो को ट्रेनिंग
पाक के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अपने भाषण के दौरान कहा ‘नरेंद्र मोदी संघ के आजीवन सदस्य है. भारत के ही कांग्रेस की सरकार के गृहमंत्री शिंदे ने कहा था कि संघ आतंकियों को ट्रेनिंग देता है. ये लोग सिर्फ बुरे लोग है जो मुस्लिमो से नफरत करते है’ इमरान ने अपने लगभग दो मिनट संघ को कोसने में ही लगा दिए मानो वो उनका कुछ खा गये हो.
#WATCH RSS leader Dr Krishna Gopal Sharma says, "RSS is only in India. We don't have any branches anywhere in world. If Pakistan is angry with us it means they are angry with India. RSS & India are synonyms now. We also wanted the world to see India & RSS as one." pic.twitter.com/uuYHdPF71B
— ANI (@ANI) September 28, 2019
संघ ने भी दिया जवाब, कहा ऐसे ही बोलते रहो
संघ के नेता कृष्ण गोपाल ने इस बात का जवाब देते हुए कहा संघ और भारत अब समानार्थी हो गये है. अगर इमरान खान संघ से नाराज है मतलब वो भारत से नाराज है. हम तो चाहते है कि पाक के प्रधानमंत्री इसी तरह से संघ के बारे में बोलते रहे, बिना कुछ किये ही वो हमें दुनिया भर में प्रसिद्धि दिला रहे है.वे खुद भी समझते है कि संघ आतंकवाद के विरोध में है तभी तो वो भी संघ का इतना विरोध कर रहे है.
इमरान के इस बयान की सोशल मीडिया पर भी जमकर के आलोचना हो रही है मगर आरएसएस का कहना है कि इमरान खान जो भी बोल रहे है उन्हें बोलने दिया जाए. उनकी वजह से मुफ्त में ही विश्व मंच से लोग हमारे बारे में जान रहे है हमें कोई मेहनत नही करनी पड़ रही और सब जानते है इमरान अगर किसी चीज का विरोध कर रहे है तो वो चीज मानवता के हित में ही होगी.