ह्यूस्टन में जो कुछ भी हुआ वो सभी ने देखा. पूरी दुनिया ने एहसास किया कि देश के प्रधानमंत्री की ताकत आखिर क्या है? ये अपने आप में एक अनोखा एहसास था जो हाउडी मोदी के जरिये न सिर्फ अमेरिका और भारत ने बल्कि पूरी धरती पर मौजूद हर शख्स ने देखा होगा. खैर सब कुछ बेहतर रहा और पीएम तो पूरे गर्व की मुद्रा में थे लेकिन ऐसे समय में भी उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी और वो भी किसी और से नही बल्कि एक अमेरिकी सांसद की पत्नी से, चलिए पूरी बात आपको समझा ही देते है.
पीएम ने मांगी अमेरिकी सांसद(सीनेटर) जॉन कार्निन की पत्नी से माफ़ी, उनकी वजह से नही मना पाए जन्मदिन
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी का प्रोग्राम जिस दिन हो रहा था उसी दिन टेक्सास के सीनेटर यानी सांसद जॉन कार्निन की पत्नी सेंडी का जन्मदिन था. वो दोनों सेलिब्रेट करने जाने वाले थे लेकिन तभी उन्हें प्रोग्राम को अटेंड करने के लिए आना पड़ा. जब प्रधानमंत्री मोदी को इस बात का पता चला तो उन्होंने खुद एक विडियो ट्वीट करके सीनेटर की पत्नी सेंडी से माफ़ी मांगी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की और सेहतमंद जिन्दगी की भी कामना की.
Here is what happened when PM @narendramodi met Senator @JohnCornyn. pic.twitter.com/O9S1j0l7f1
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
अब अपने आगे के कार्यक्रम पर ध्यान दे रहे है मोदी पीएम को कल जो भी शो करना था वो कर चुके है और इसके बाद में उन्होंने जलवायु की समस्या पर भी दुनिया का ध्यान खींचा है और तो और प्रधानमंत्री मोदी ने कई करारो को भी आगे बढाया है जो भारत की आर्थिक तरक्की के लिए जरूरी है. सबसे ख़ास उन्होंने कुछ किया है तो वो है कि वो ट्रम्प और बाकी सीनेटरो से भी पर्सनल रिलेशन बना पाने में कामयाब हुए है जो भारत और अमेरिका के बीच में आर्थिक हितो और रिश्तो दोनों को ही मजबूत करने का काम करेगा.
अभी वो पांच दिन और अमेरिका में रुकेंगे जिसके लिए उनके और भी शेड्यूल है जिसके बाद वो भारत लौटकर के फिर से पीएमओ में काम संभालेंगे. कहा जा रहा है कि अगले ही हफ्ते ट्रम्प भी भारत आ रहे है तो उन्हें अटेंड करने से लेकर और भी कई काम करने होंगे.