पी चिदम्बरम हाल ही में बहुत ही बड़ी परेशानियों से गुजर रहे है और इसके पीछे के कर्म भी आखिर उनके अपने ही है इस बात में कोई भी शक नही है. चिदम्बरम पर आईएनएक्स घोटाले के आलावा और भी कई संगीन जुर्म करने के आरोप है और ऐसे में हाई कोर्ट ने उन्हें अरेस्ट करने के लिए कह दिया है. सीबीआई चिदम्बरम को ढूंढ रही है और वो छुपते भागते फिर रही है लेकिन इन सबके बीच में कांग्रेस ने अपनी दलगत राजनीति के आगे देश को फिर से छोटा कर दिया और जमकर के उनके सपोर्ट में आ खड़ी हुई.
राहुल और प्रियंका ने बताया जांच को बदले की भावना से प्रेरित, भ्रष्ट नेता को संरक्षण की कोशिश राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा दोनों ही लगातार चिदम्बरम का समर्थन कर रहे है. राहुल कहते है ‘मोदी सरकार सीबीआई, ईडी और मीडिया समूहों का उपयोग चिदंबरम का चरित्र हरण करने के लिए कर रही है. शक्ति के इस दुरूपयोग की मैं भर्त्सना करता हूँ.’ वही प्रियंका भी कहती है कि चिदम्बरम एक देश की सेवा करने वाले नागरिक है, उनके खिलाफ कार्यवाही सरकार की असफलता को दर्शा रही है.
Modi's Govt is using the ED, CBI & sections of a spineless media to character assassinate Mr Chidambaram.
I strongly condemn this disgraceful misuse of power.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 21, 2019
कोर्ट में राजनीतिक दखलअन्दाजी से गिरती है विश्व स्तर में पहचान पी चिदम्बरम पर जो कुछ भी हो रहा है वो भारत की न्याय व्यवस्था के अंतर्गत कोर्ट के आदेश के बाद में हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा सब कुछ के पीछे बीजेपी को बताना और घोटालो के आरोपी को बचाकर के जनता के साथ धोखा करने का प्रयास करना कही न कही भारत की छवि को ही धूमिल करने का प्रयास नजर आता है जिसके बाद में एक बात तो साफ है कि दुनिया भर में भारत की न्याय व्यवस्था पर सवाल उठेंगे, जो किसी भी एंगल से ठीक नही है.
हालांकि सीबीआई ने चिदम्बरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है और उन्हें ढूंढा जा रहा है. अभी सुप्रीम कोर्ट से भी उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है तो ऐसी स्थिति में जैसे ही वो सीबीआई या ईडी के हाथ आते है तो उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.