शाम ढलने तक इस देश में बड़ी ही ख़ुशी का माहौल था और हर कोई बीजेपी की कश्मीर पर जीत का जश्न मना रहा था मगर अँधेरे में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद भी नही थी. सुषमा स्वराज को अचानक से दिल का दौरा पड़ा और देखते ही देखते उन्होंने अपने प्राण त्याग दिये. उनके जाने के बाद में हर कोई बड़ी ही तकलीफ में है. आखिर उन्होंने देश के लिये इतना कुछ किया है. ऐसे समय में सभी लोग उनके घर पर पहुंचे रहे है और उनके अंतिम दर्शन कर रहे है. हर किसी की आँखे भीगी भीगी सी नजर आ रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात को ही ट्वीट करके दुःख जाहिर कर दिया था मगर सवेरे होते ही वो अपने पूरे काफिले के साथ में सुषमा स्वराज जी के निवास पर पहुंचे थे. शोक प्रकट करने के लिए उन्होंने सफ़ेद कपडे पहन रखे थे. सुषमा जी को उन्होंने नमन किया और देखते ही देखते उनकी आँखे भर आयी, चेहरा रूआसा हो गया जिसे वो कैमरे से छुपा नही पाए. वैंकेया नायडू भी उन्ही के साथ में मौजूद थे.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/Sv02MtoSiH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवानी भी अपनी बेटी प्रतिभा के साथ में वहाँ पर पहुंचे थे. सुषमा जी आडवानी जी के लिए सबसे करीब थी और इसी वजह से वो बिलकुल ही लडखडा उठे थे, उनकी बेटी तो स्वराज जी के परिवार से मिलते समय रोने लग गयी. करीबियों को खोने का दुख ही कुछ ऐसा होता है.
भारतीय जनता पार्टी के काफ़ी करीबी और योगगुरु बाबा रामदेव भी इस अवसर पर वहाँ पर मौजूद नजर आये. वो संभवतः हरिद्वार में ही होते है लेकिन ये खबर सुनते ही उनका दिल्ली भागे आना बताता है उनके दिल में भी सुषमा जी के लिए कितना सम्मान था और इसे हासिल किया जाता है.
देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस समय पर वहाँ पहुंचे और सुषमा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. वो बेहद व्यथित से नजर आ रहे थे. वहाँ से निकलते वक्त शाह ने मीडिया से भी बात और कहा उनके निधन से हम सभी को बेहद ही तकलीफ हुई है, राजनीति के लिए ये बड़ा नुकसान है.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/fSnu7Zmpfv
— ANI (@ANI) August 7, 2019
वैसे भाजपा और आप के बीच में काफी ज्यादा मतभेद है लेकिन इसके बावजूद इस समय पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वहाँ पर पहुंचे. उन्होंने न सिर्फ इस मौके पर श्रद्धान्जलि अर्पित की बल्कि दिल्ली में दो दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी है.
Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia pay last respects to former External Affairs Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/Esyqe37zM0
— ANI (@ANI) August 7, 2019
आज हर किसी को तकलीफ हो रही है और इस वजह से भारतीय जनता पार्टी ने भी इस दुःख की घडी में निर्णय लेते हुए आज अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये है. इनके अलावा भी मुलायम सिंह, सोनिया गांधी, मुलायम सिंह और मायावती समेत कई बड़े और दिग्गज नेता भी पहुंचे.